रामगढ़, जून 30 -- चितरपुर, निज प्रतिनिधि । चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के रजरप्पा मोड़ स्थित कई घरों में बरसात शुरू होते ही पानी निकासी की समस्या गंभीर हो गई है। बरसात के कारण एक दर्जन से अधिक घरों व रजरप्पा मोड स्थित हनुमान मंदिर में बरसात का पानी घुस गया है। जिससे यहां के लोगों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसे लेकर पूर्व में भी कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के यहां गुहार लगायी गई है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इससे प्रखंड वासियों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि चितरपुर के एनएच 23 में सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...