सहरसा, अगस्त 6 -- सहरसा। जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोसी नदी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि से बाढ़ की आशंका गहराने लगी है। महिषी, सलखुआ और सिमरी बख्तियारपुर सहित कई इलाकों में नदी का पानी निचले हिस्सों में फैलना शुरू हो गया है। नेपाल क्षेत्र में भारी बारिश और कोसी बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण नदी लबालब हो चुकी है। महिषी प्रखंड की झाड़ा और बघवा पंचायत सहित 15 पंचायतें हर साल बाढ़ की चपेट में आती हैं, जिनमें से 11 पूर्णतः बाढ़ प्रभावित मानी जाती हैं। वही सलखुआ प्रखंड के चानन, बसाही, सहुरिया, अलानी और साम्हरखुर्द पंचायतों के खेतों और घरों में पानी भरने लगा है। सिमरी बख्तियारपुर के कठडुमर, घोघसम व बेलवाड़ा पंचायत के लोग भी बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन ने तटबंधों की निगरानी और निरीक्षण तेज कर दिया है। नाविकों को सतर्कता से...