लोहरदगा, अगस्त 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में लगातार हुई बारिश और भारी बारिश के बाद अब डायरिया का खतरा बढ़ गया है। लगातार बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति तो उत्पन्न हुई ही है प्रदूषित पानी जल स्रोतों में जा रहा है। हालांकि डायरिया को ले जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। जिले के सभी चार सीएचसी और सदर अस्पताल में डायरिया से संबंधित दवाओं के साथ-साथ ओआरएस की समुचित मात्रा मौजूद है। सिविल सर्जन डा राजू कच्छप ने बताया कि अब तक जिले में डायरिया के मरीज की पुष्टि नही हुई है, परंतु स्वास्थ्य विभाग डायरिया समेत अन्य बारिश जनित बीमारियों को ले तैयार है। उन्होंने बताया कि डायरिया आमतौर पर दूषित भोजन और दूषित पानी के सेवन से होती है। वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण भी डायरिया का कारण बन सकते हैं। अस्वच्छ वातावरण, खराब गुणवत्ता वाले भोजन...