हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड में भारी बारिश और रेड अलर्ट के मद्देनजर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने 7 अगस्त से प्रस्तावित वार्षिक सुधार परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मन्द्रवाल ने बताया कि ये परीक्षाएं अब 18 अगस्त से शुरू होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय जल्द ही नई तिथियां घोषित करेगा। जबकि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने 6 अगस्त की द्वितीय व तृतीय पाली के अलावा 7 अगस्त की सभी पाली की परीक्षाएं स्थगित कर दी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने बताया कि 6 अगस्त की परीक्षाएं अब 4 सितंबर को और 7 अगस्त की परीक्षाएं 8 सितंबर को आयोजित होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...