बदायूं, अगस्त 6 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के गांव धिमरपुरा में हरप्रसाद पुत्र लखपत का मकान भारी बारिश होने से गिर गया। कई दिन से मकान गिरने की आशंका से पूरा परिवार मकान से अलग सो रहा था। रात्रि में आई तेज बारिश ने उसका मकान ढहा दिया। मकान गिरने से गरीब परिवार पन्नी डालकर रहने को मजबूर है। परिवार के लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मकान गिरने की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। परंतु कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक गांव नहीं पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...