चतरा, जून 18 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि । सिमरिया प्रखंड में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण सिमरिया की कई नदिया उफान पर है। अधिक बारिस के कारण पुल पर पानी चढ़ जाने से लोगों को घंटो प्रतीक्षा करना पड़ा। एनएच 22 में जबडा के पास अमानत नदी पर पानी आ जाने के कारण रांची जाने वाले कई वाहन को रास्ता बदलकर सिमरिया के रास्ते रांची जाना पड़ा। इस बीच कुछ लोग जान जोखिम में डालकर इस पार उस पार आते जाते रहे। वहीं सिमरिया केंदु रोड में भी अमानत नदी मे उफान रहने के कारण सुबह शिक्षक और विद्यार्थी को दोनों छोर पर घंटो प्रतिक्षा करना पडा। एनएच 22 में अमानत नदी पर नयें पुल का निर्माण धीमी गति से होने के कारण पानी पुल पर आ जा रहा है। जिसके कारण वारिस के बाद आये दिन पानी पुल पर चढ जा रहा है। हाइवा आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमख्या प्रसाद सिंह ने अविलंब पुल निर...