सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर नानौता के गांव भारी दीनदारपुर गांव में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आए मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह मनीष ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक जैसे कदमताल करते हुए पूर्ण अनुशासन के साथ संचालन में चलते हैं, ऐसे ही पूर्ण समाज को बिना भेदभाव के केवल राष्ट्र सेवा मन में लेकर जागृत करने का कार्य भी करते हैं । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खंड कार्यवाह ने बताया कि इस बार संघ कार्य को विस्तार देते हुए मंडल (न्यायपंचायत) स्तर पर विजयदशमी के अवसर पर पथ संचलन या एकत्रीकरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ चालक रामकुमार खंड प्रचारक युवराज, सह कार्यवाह राहुल, प्रचार प्रमुख अमित, मंडल कार्यवाह परीक्षित, सह संपर्क प्रमुख डा. राकेश, बौद्धिक प्रमुख अमित, पर...