गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपियों द्वारा भारी चीज से हमला करने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा इस दौरान उसकी सोने की चेन भी गुम गई। पुलिस का कहना है कि चार नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मुरादनगर थानाक्षेत्र के जलालपुर रघुनाथपुर गांव में रहने वाले अतुल तेवतिया ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपने दोस्त विश्वास चौधरी के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए लाजपत नगर दिल्ली गए थे। बीती देर रात जब दोनों वापस लौट रहे थे तो मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के मोपटा स्थित निलाया ग्रीन सोसाइटी के पास कुछ युवकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। अतुल के मुताबिक आरोपियों में शेखर, सागर, रुबल, प्...