रांची, जुलाई 1 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कंदरी स्थित भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायेन परिषद (नैक) द्वारा बी प्लस प्लस ग्रेड प्रदान किया गया। वहीं महाविद्यालय को नैक द्वारा 2.96 स्कोर दिया गया। इसी माह 19 और 20 जून को दो दिनी मूल्यांकन एवं प्रत्यापन का काम नैक पीयर टीम द्वारा किया गया, इसके तहत भौतिक और मानवीय संसाधनों का वर्चुअल मोड में अवलोकन किया गया। नैक द्वारा विगत पांच वर्षों का गुणवतापूर्ण स्तर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों का मूल्यांकन किया गया। नैक द्वारा सात मापदंडों की जांच करने में प्राचार्य डॉ दीपाली पराशर, कॉलेज के आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर मनोज कुमार गुप्ता और सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय के सचिव नितिन पराशर ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण में गुण...