कन्नौज, जनवरी 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। संस्थान एवं संगठन द्वारा योग, आयुर्वेद, स्वदेशी तथा सनातन संस्कृति की सेवा, साधना और संघर्ष के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय योग यज्ञ, सत्संग एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के पश्चिमी बाईपास स्थित श्रीराम गेस्ट हाउस में सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुए इस धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन में यज्ञ-हवन, पूजन और मंत्रोच्चारण के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का संचालन वेदव्यास आचार्य उदय पाल आर्य, रामसेवक आर्य, नरेंद्र सिंह, अजीत आर्य एवं अनुज ने मिलकर किया। भारत स्वाभिमान प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी सत्यराम यादव ने सभी साधकों को आमंत्रित कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर योगेंद्र सिंह यादव, एडवोकेट सुभाष यादव, क्षमा गुप्ता...