देवघर, जून 13 -- देवघर। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देश में दो दिवसीय दौरे पर भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे देवघर पहुंचे। भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी 21 जून को होने वाला 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यो की समीक्षा करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी ने बताया कि शनिवार को यह बैठक जलसार योग कक्षा में सुबह 6 बजे से होगा। जिसमें संरक्षक संजय मालवीय समेत आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...