मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड मुजफ्फरपुर का 75वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। द्वारकानाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि स्काउट गाइड अपने कार्य के माध्यम से समाज से जुड़ता है। इससे बच्चों में अनुशासन के साथ ही कर्तव्य की भी भावना जागती है। सचिव दिलीप कुमार ने स्काउटिंग गाइडिंग के इतिहास की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट रामभरोस पंडित एवं नवनीश कुमार ने किया। मौके उप सभापति कन्हैया मिश्र ने मोमेंटो देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...