आगरा, नवम्बर 7 -- भारत स्काउट एवं गाइड का 75 वां स्थापना दिवस डीएम कार्यालय में मनाया गया। जिलाधिकारी/जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड अरविंद मल्लप्पा बंगारी को स्थापना दिवस बैज लगाया गया। इस अवसर पर संस्था के उद्देश्य एवं सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के आरंभ में एएसओसी प्रीति कुमारी ने संस्था द्वारा शहर में किए जागरूकता कार्यक्रम एवं आयोजित शिविरों के बारे में जानकारी दी गई। जिला सचिव रेनू भारद्वाज ने जिला अधिकारी को बैज लगाकर सम्मानित किया। जिला अधिकारी ने स्वयंसेवकों में देश प्रेम एवं समाज सेवा की भावना विकसित करने की बात कही। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त डॉ.अनिल वशिष्ठ, जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका विश्वनाथ प्रताप सिंह, डायट प्राचार्य ‌पुष्पा सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार...