नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Pakistan Stock Exchange: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पोर्टल की वेबसाइट फिलहाल बंद कर दिया गया है। बुधवार और गुरुवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में भारी गिरावट दर्ज की गई। तीन दिन में PSX में करीबन 4000 अंकों तक गिरावट देखी गई है। बुधवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार 1200 अंकों तक और गुरुवार को 2500 अंकों तक टूट गया था। इसके बाद आज शुक्रवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में 400 अंकों तक की गिरावट देखी गई है। बता दें कि पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग हो रही है, लेकिन यह पोर्टल भारत के लिए बंद किया गया है।सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे इधर, पाकिस्तानी शेयर बाजार के वेबसाइट बंद होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्स पर अपनी फीडब...