रॉयटर्स, मई 14 -- भारत से भारी तनाव के बीच खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने जानकारी दी कि देश को IMF के एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी प्रोग्राम के तहतकरीब 1.02 अरब डॉलर (करीब 8400 करोड़ रुपए) की दूसरी किश्त प्राप्त हुई है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि पाकिस्तान पर विदेशी मुद्रा कर्ज लगभग 10.89 लाख करोड़ रुपए (दिसंबर 2024 तक) है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और कड़ा ऐक्शन लिया था। पहले से कर्ज के कारण गले तक डूबे पाकिस्तान पर भारत की यह स्ट्राइक इस तरह रही कि उसे आईएमएफ से लोन की गुहार लगानी पड़ी। बीते शुक्रवार को आईएमएफ ने पाक को राहत देते हुए लोन की मंजूरी दी थी। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्त...