आगरा, अप्रैल 21 -- फाइव आर पहल के माध्यम से आगरा नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की भारत सरकार ने ट्वीट कर सराहना की है। कहा गया है कि फाइव आर अभियान के तहत कचरे से सृजनशीलता और पर्यावरणीय संरक्षण के लिए जो कार्य आगरा नगर निगम के द्वारा किये जा रहे हैं वे काबिले तारीफ हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में फाइव आर (रिड्यूज, रीयूज, री साइकिल, रिकवर और रिफ्यूज) के सिद्धांत पर आधारित यह अभियान न केवल कचरे को कम करने की दिशा में प्रभावी साबित हो रहा, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को बनाये रखने में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि कचरे से सृजनात्मकता की प्रक्रिया ने न केवल शहर की सूरत को बदलने का कार्य किया है, बल्कि ताजनगरी के वाशिंदों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भी संचार किया है। नगर निगम द्वारा चलाय...