लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव और आयुक्त राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति अजीत कुमार श्रीवास्तव शनिवार को जिले में आ रहे हैं। वह एकीकृत जनजाति परियोजना चंदनचौकी में आदिवासी समाज के लिए चलाईजा रही योजनाओं का निरीक्षण व समीक्षा करेंगे। उनके साथ उपायुक्त विपिन कुमार रतूड़ी भी रहेंगे। परियोजना अधिकारी चंदनचौकी यूके सिंह ने बताया कि आयुक्त एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय और हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केंद्र बलेरा के अलावा जनजाति क्षेत्र के एक गांव का भी निरीक्षण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...