मिर्जापुर, दिसम्बर 6 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रुदौली गांव में स्व. लल्लू पहलवान के स्मृति में ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में गाजीपुर,वाराणसी, जौनपुर,मिर्जापुर, चंदौली, उत्तराखंड, हरियाणा,बिहार आदि प्रदेश के पहलवानों ने दांव-पेंच का शानदार प्रदर्शन किया। भारत केशरी आशीष हरियाणा और उत्तर प्रदेश केशरी किशन पहलवान डीएलडब्ल्यू के बीच एक लाख रुपए की कुश्ती बराबरी पर छुटी। दूसरी कुश्ती में उत्तराखंड के साबेद को वाराणसी के सौरभ पहलवान आसमान दिखा कर 51000 हजार इनाम राशि अपने नाम की। साबेद को सांत्वना पुरस्कार से ही संतोष करना पड़ा। इसी तरह लगभग 30 जोड़ी पांच हजार से लेकर 45 हजार तक कि कुश्ती में दांव लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में चंदौली जनपद के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण याद...