गुमला, अगस्त 9 -- गुमला, संवाददाता। सांता पब्लिक स्कूल गुमला में 78वें जश्ने-आजादी के अवसर पर देशभक्ति डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा विद्यालय देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। स्कूलों बच्चों ने भारत की बेटी,मां तुझे सलाम,चक दे इंडिया, हर घर तिरंगा, वंदे मातरम, आई लव माय इंडिया जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। बतौर मुख्य अतिथि गुमला थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली ने कहा कि भारत वीरों की भूमि है और आज की पीढ़ी को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर नशा व मोबाइल जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने सांता पब्लिक स्कूल के नि:शुल्क शिक्षा के प्रयास की सराहना की। गुमला जिला क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतियों को प्रेरणादायक बताया। महिंद्रा फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर मानिक चंद्र नंदा ने मो...