पटना, जुलाई 10 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि ब्राजील में वहां की राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से सम्मानित किया है। यह प्रधानमंत्री मोदी का 26वां अंतराष्ट्रीय सम्मान है। यह प्रदर्शित करता है कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। डॉ. जायसवाल ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के सफल विशेष दौरे से भारत वैश्विक, आर्थिक और व्यापारिक दृष्टिकोण से मजबूत और सशक्त हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने जी-20 की अध्यक्षता सफलतापूर्वक करते हुए पूरे विश्व को सुखद संदेश दिया, उसी प्रकार से अगले वर्ष ब्रिक्स शिखर सम्...