हल्द्वानी, जून 5 -- हल्द्वानी, संवाददाता। भारत विकास परिषद, हल्द्वानी शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। बीएलएम एकेडमी, मोतीनगर में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रिंसिपल गायत्री कंवर और डायरेक्टर सौम्या अग्रवाल ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी। वहीं गुरुवार को महाराजा अग्रसेन चौक पर शाखा अध्यक्ष दीपक बख्शी, सचिव डॉ. निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, प्रांतीय संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, भवानी शंकर नीरज, सीमा बख्शी, डॉ. अभिषेक मित्तल, बालकिशन अग्रवाल, मिताली मित्तल सहित अन्य सदस्यों ने हाथ से बने बैग वितरित किए और प्लास्टिक से बचने का अनुरोध किया। मीडिया प्रभारी विपुल अग्रवाल ने जानकारी साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...