चम्पावत, मई 25 -- टनकपुर। भारत विकास परिषद की नई इकाई का गठन कर सर्वसम्मति से भुवन जोशी को अध्यक्ष, सत्य प्रकाश गुप्ता को सचिव और अतुल शारदा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। निवर्तमान अध्यक्ष राजीव कुमार आर्य की अध्यक्षता और विनय अग्रवाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा ने तीनों पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संस्था देश के विकास के लिए सेवा भाव का कार्य करती है। इस मौके पर बालिकाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, दीपक जैन, शैलेंद्र सिंह, डॉ. आनंद सरकार ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...