मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने बुधवार को एलएस कॉलेज स्थित हेल्थ सेंटर में पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता में संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि परिषद के पूर्वी क्षेत्र की कार्यशाला का आयोजन उत्तर बिहार प्रांत के सौजन्य से किया जायेगा। कार्यशाला 17 और 18 मई को होगी। इस कार्यशाला में पश्चिम बंगाल, पूर्वी ओडिसा, पश्चिम ओडिसा, उत्तर झारखंड, दक्षिण झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तर बिहार के लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यशाला परिषद के दायित्वधारियों के बौद्धिक विकास के लिए की जा रही है। इस मौके पर सचिव सुधीर कुमार सिंह, डॉ. नवनीत शांडिल्य, अमरनाथ प्रसाद, अजय कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...