हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार। सीएम धामी ने कहा कि अगले 22 वर्षों में जब हमारा देश एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा। उस समय देश के सभी नागरिकों के न्यायिक अधिकार एक समान होंगे। कहा कि अब कोई महिला उत्तराधिकारी या संपत्ति के अधिकार में भेदभाव का शिकार भी नहीं होगी। यूसीसी से अनावश्यक मुकदमों में कमी आएगी। कहा कि आज के समय में लीव इन रिलेशनशिप का कलचर बढ़ता जा रहा है। व्यक्तिगत और वैचारिक रूप से मैं इसे ठीक नहीं मानता हूं। यह हमारी संस्कृति में नहीं रहा है। इस संबंध में कोई कानून भी नहीं था। लड़कियों पर अत्याचार के कई मामले सामने आ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...