रुडकी, मई 21 -- रुड़की, संवाददाता। महानगर कांग्रेस सेवादल ने बुधवार को रामनगर स्थित होटल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मकसूद हसन और संचालन डॉ. रणवीर नागर ने किया। बुधवार को सेवादल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राजवीर रोड ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जीवन देश की एकता अखंडता और उनके द्वारा कराए गए शांति समझौता के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। केकेसी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आशीष सैनी ने कहा कि संचार क्रांति का उपयोग देश में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन एवं अनेक क्षेत्रों में किया गया। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव जसबीर प्रधान ने कहा कि राजीव गांधी के जीवन से देश के युवाओं को विशेष रूप से प्रेरणा लेनी चाहिए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...