नैनीताल, अगस्त 26 -- नैनीताल। एडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को डीएम कार्यालय सभागार में भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। एडीएम ने बताया कि पंडित पंत के जन्म दिवस समारोह पर 10 सितंबर को उनके जीवन दर्शन, साहित्यिक, सामाजिक, स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान आदि पर आधारित कार्यक्रम मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, शासकीय संस्थाओं आदि में होंगे। इसके लिए जिले भर में संयोजक/ नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बैठक में समिति के मुख्य संयोजक उत्तराखंड गोपाल रावत, संयोजक ललित भट्ट, नैनीताल संयोजक पूरन सिंह मेहरा, रविंद्र कर्नाटक, तारा पांडे, तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...