अलीगढ़, जून 7 -- फोटो 00 अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी शताब्दी वर्ष के तहत शुक्रवार को धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा भारत के पड़ोसी देशों के साथ संबंधों पर अटल के विचारों व कृतित्व विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्राचार्य प्रो मुकेश कुमार भारद्वाज व राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्व विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो हरीश कुमार शर्मा ने संबोधित किया। प्रो मुकेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि अपने देश के पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में अटल का बहुमूल्य योगदान है। अटल ने पड़ोसी देशों के मधुर संबंधों के लिए प्रधानमंत्री रहते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए। अटल ने पाकिस्तान के मधुर संबंधों के लिए लाहौर बस यात्रा शुरू की, बांग्ला देश के साथ अनेक तरह के संबंध स्थापित...