हल्द्वानी, मार्च 5 -- हल्द्वानी। गौलापार बागजाला में भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की। मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रशांत कोतवाल और प्रदेश संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कहा कि अवैध रूप से बसाई गई झुग्गियों में बांग्लादेशी घुसपैठिए हो सकते हैं। उन्होंने नगर निगम और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में झुग्गियों की जांच की मांग की। बताया कि जांच की मांग को लेकर संगठन, जनसमूह के साथ पदयात्रा करेगा। इस दौरान विभाग महामंत्री पंकज मेलकानी, अमित अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मीना राणा, किरन पांडे, पूरन सिह मेहरा, पूर्व प्रधान यशपाल आर्य, दीपांशु बहुगुणा, दयाल राम, बंसत आर्य और स्वामीराम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...