नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ने 25वें भारत रंग महोत्सव 2026 के लिए नाटक समूहों से आवेदन मांगे हैं। यह महोत्सव जनवरी-फरवरी 2026 में नई दिल्ली और अन्य शहरों तथा विदेशों में होगा। इसे दुनिया का सबसे बड़ा नाट्य उत्सव माना जाता है। भारत, सार्क देशों और विदेशी नाट्य समूह, संस्थान, ड्रामा कंपनियां और निर्देशक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 26 सितंबर से www.nsd.gov.in पर उपलब्ध हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। शुल्क भारत और सार्क देशों के लिए 250 रुपये और अन्य देशों के लिए 500 रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...