नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ावा देने के लिए समझौते से जुड़ी वार्ता में तेजी ला रहा है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा करने के लिए दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम (यूके) स्थित लंदन की यात्रा पर हैं। उधर, अमेरिका और क्रोएशिया गणराज्य के साथ भी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा चल रही है। भारत को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ व्यापार समझौतों पर अंतिम मोहर लगेगी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने लंदन में एफटीए पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए यूके के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स और औद्योगिक प्रतिनिधि मंडल और प्रमुख कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात की है, जिसमे उन्हें भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया। सूत्रों का कहना है कि भारत-यूके के बीच द्...