बोकारो, मार्च 3 -- देश के विकास में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश भर में विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन किया जा रहा है| विकसित भारत युवा संसद के आयोजन को लेकर बोकारो जिला को बोकारो व धनबाद के युवाओं के लिए नोडल जिला घोषित किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन केबी कॉलेज बेरमो की ओर से नेहरू युवा केंद्र बोकारो के सहयोग से किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार ने बताया इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवा माई भारत पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 मार्च तक है। भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

हिंदी ह...