नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Amit Shah: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने अपना मोर्चा खोल दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासन में बंगाल सबसे ज्यादा भ्रष्ट है। शाह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि ममता ने अपने भतीजे के प्रति स्नेह की वजह से पूरे भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है, जिसकी वजह से वह हर बार यह कहती नजर ाती हैं कि यहां पर भ्रष्टाचार है ही नहीं। बागडोगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "ममता दीदी कहती हैं कि कोई भ्रष्टाचार नहीं है। ममता दीदी, आपने भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है। ममता दीदी आप अपने भतीजे के प्यार में अंधी हो गई हैं, आपको भ्रष्टाचार दिखाई नहीं देता।" इसके...