नई दिल्ली, मई 31 -- इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने भारतीय बाजार में नया माइलस्टोन सेट कर लिया है। देश की टॉप कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक ईवी, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी शामिल हैं। हालांकि, इन कंपनियों के अलावा कई ऐसे स्कूटर की डिमांड छोटे शहरों में देखने को मिली है, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती। मोटर वाहन अधिनियम 1988 के मुताबिक, 250 वाट से कम पावर आउटपुट और 25Km/h की टॉप स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती। देश के ऐसे ही 7 टॉप मॉडल के बारे में जानते हैं। 1. ओला गिगइस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 39,999 रुपए है। इसे छोटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दमदार फ्रेम के साथ रिमूवेबल बैटरी और बेहतर सेफ्टी मिलती है। इस स्कूटर में 1.5 kW...