नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- टोयोटा के लिए एक बार फिर सबसे कम बिकने वाली कार लैंड क्रूजर रही। हालांकि, इसने अपनी इस साल की सबसे बड़ी मंथली सेल्स दर्ज की है। बीते महीने इसकी 74 यूनिट बिकीं। जबकि इससे पहले सितंबर में इसकी 27 यूनिट बिकी थीं। वैसे, इस कार के लिए पिछले कुछ महीने खाता तक नहीं खुला है। लैंड क्रूज की लिमिटेड यूनिट बिकी की एक वजह इसका बहुत महंगा होना भी है। दरअसल, इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 2.16 करोड़ से 2.25 करोड़ रुपए तक है। टोयोटा लैंड क्रूजर 300 के फीचर्स की बात करें तो इसमें मस्कुलर हुड, टोयोटा लोगो के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, गोल हेडलाइट्स और LED फॉग लाइट्स के साथ DRLs दिए गए हैं। इस कार में चौकोर विंडो, साइड-स्टेपर्स, ब्लैक फेंडर और 16-इंच के व्हील मिलते हैं। SUV में AC वेंट के चारों तरफ सिल्वर डिजाइन, 2 USB पोर्ट, सेंट्रल कंसोल पर एक र...