नई दिल्ली, अगस्त 28 -- सामान्य रूप से बारिश भारत में सभी लोगों को फायदा पहुंचाती है। लेकिन इस समय पर उत्तर भारत बारिश की वजह से हाहाकार कर रहा है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने की वजह से पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, समेत तमाम राज्यों में बारिश अपना कहर बरपा रही है। उत्तर भारत के लगभग हर राज्य की नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में लगभग 1200 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 3.5 मिमी के मुकाबले 48 मिमी अधिक है। वहीं हरियाणा में सामान्य से 28.1 मिमी अधिक बारिश के साथ 702 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं 1 से लेकर 25 अगस्त तक की बात की जाए तो पंजाब में 20 प्रतिशत, हरियाणा में 14 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 44 फीसदी अ...