नई दिल्ली, जुलाई 15 -- रेनॉल्ट कई नए मॉडलों के साथ अपने भारत के पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर कार क्विड का इलेक्ट्रिक वैरिेएंट लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनॉल्ट क्विड ईवी (Renault Kwid EV) इस साल के अंत या साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। अब लॉन्च से पहले रेनॉल्ट क्विड को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। लेटेस्ट स्पाई शॉट्स पर नजर डालें तो रेनॉल्ट क्विड ईवी काफी हद तक अपने पेट्रोल मॉडल की तरह दिखती है। आइए जानते हैं क्विड ईवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन अगर डिजाइन की बात करें तो रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक में Y-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट, पूरी चौड़ाई वाली एलइडी स्ट्रिप और प्रॉमिनेंट बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, कार में फ्यू...