गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। श्री रामलीला समित आर्यनगर द्वारा रामलीला मैदान मानसरोवर में शनिवार को भरत मिलाप का मंचन किया गया। इसके पूर्व मुख्य अथिति सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, महामंत्री पुष्प दंत जैन ने भगवान श्री राम की आरती उतारी। मंचन में दिखाया गया कि भरत व शत्रुघ्न जी व अयोध्या वासियों के साथ श्री राम की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं। श्री राम जब आते हैं तो भाव विभोर होकर राम जी और भरत जी एक दूसरे से गले से लगते हैं। वर्षों बाद गले मिले भाई इस प्रकार रोते हैं कि पूरा वातावरण भावुक हो जाता है। उन्हें इस तरह मिलते देख सभी की आंखों से आंसू बहने लगते हैं। भगवान श्री राम एवं भरत जी व सीता माता जयघोष से पूरा वातावण गूंज उठता है। इस अवसर पर दीप जी अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, बृजेश मणि मिश्र, शाश्वत अग्रवाल पार्षद, सुधीर जैन, अनुराग...