रिषिकेष, जून 1 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश की ओर से रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। विवि के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए। रविवार को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी के निर्देशन एवं एनसीसी अधिकारी मेजर धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों के सम्मान को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें परिसर के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने शिरकत की। एनसीसी अधिकारी मेजर धर्मेंद तिवारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सेना की विशिष्टता, विशेषता, कौशल एवं तकनीकी अनुभव के साथ साथ भारत मे बने हथियारों, मिसाइलों की ताकत को दर्शाता है। यह विश्व को याद एवं विश्वास दिलाता है कि आज का भारत आधुनि...