काशीपुर, अगस्त 13 -- काशीपुर, संवाददाता। भाजपा नगर मंडल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान पूरा शहर भारत माता की जय के उद्घोष से गूंज उठा। बुधवार को मोहल्ला किला से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा किला बाज़ार से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान भाजपाई हाथों में तिरंगा लहराते हुए 'भारत माता की जय और 'वंदे मातरम का उदघोष करते हुए चल रहे थे। तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्र की एकता-अखंडता का संदेश देना है। पीसीयू चैयरमैन राम मेहरोत्रा ने कहा कि लोगों में राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति जगाने के लिए हर वर्ष इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया ज...