श्रावस्ती, अगस्त 11 -- श्रावस्ती,संवाददाता। आजादी के अमृतोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली। जिले भर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई और शहीद स्तंभों पर फूल माला चढ़ा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरदत्तनगर गिरन्ट, जमुनहा, लक्ष्मणपुर बाजार और सिरसिया में जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे से क्षेत्र गुंजायमान रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि तिरंगा यात्रा देश, देश की सेना, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के प्रति कृतज्ञता है। इसी तरह से गिलौला क्षेत्र में तिलकपुर मोड़ से पेट्रोल पम्प तक विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय के नेतृत्व में बाजे ग...