अल्मोड़ा, मई 19 -- नगर में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंदूर सम्मान यात्रा निकाली। इस दौरान अल्मोड़ा की माल रोड भारत माता के जयकारों से गुंजायमान रही। जिलाध्यक्ष महेश नयाल की अगुवाई में आयोजित यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। चौघानपाट से शहीद स्मारक तक निकली सम्मान यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने सेना के सम्मान में नारे लगाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि भारतीय सेना ने महिला पर्यटकों का सिंदूर छीनने वाले आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया है। हम सभी सेना के अदम्य साहस को सलाम करते हैं। विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, धमेंद्र बिष्ट, लीला बोरा, हरीश कनवाल, लोकेश कालाकोटी, रवि रौतेला, बिट्टू कर्नाटक, कुंदन लटवाल, आनंद कनवाल, अमित बिष्ट, रवि चौहान, किरन पंत, सुंदर मटियान...