जौनपुर, मई 25 -- बदलापुर/नौपेड़वा, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफता से गद्दगद लोगों ने शनिवार को जिले के विभिन्न इलाकों में तिरंगा यात्रा निकाला। बदलापुर के रामजानकी तिराहा स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय उपवन से तिरंगा यात्रा निकाली गई। विधायक रमेशचंद्र मिश्र के नेतृत्व में निकली यात्रा में 70 मीटर लंबा तिरंगा लोग हाथ से पकड़े थे। सीएचसी होते हुए इंदिरा चौक तथा पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए आंबेडकर पार्क पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा में भारतमाता की जय के जयघोष से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा। इस मौके पर जिला महामंत्री सुशील मिश्र, सुनील तिवारी, राम सहाय पाण्डेय, मिथिलेश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह, कुंवर मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ल आदि लोग मौजूद थे। नौपेड़वा इलाके के बक्शा विकास खण्ड के लखनीपुर आंबेडकर मूर्ति स्थल ...