बांका, अगस्त 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। भाजपा विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम के नेतृत्व में गुरुवार को बौसी मे भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ सीएनडी हाई स्कूल से हुई जो मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक तक पहुंची। इसके बाद जुलूस दुमका रोड होते हुए पुनः प्रारंभिक स्थल पर लौटकर संपन्न हुआ। इस दौरान भारता माता की जय से पूरा इलाका गूंज उठा। इस अवसर पर विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने कहा कि तिरंगा देश का अस्तित्व, आन-बान-शान और एकता का प्रतीक है। इसके सम्मान और रक्षा के लिए हर भारतीय सदैव तैयार है। यात्रा में विधानसभा संयोजक राजीव लोचन मिश्रा नगर अध्यक्ष मनमीत साह,जिला महामंत्री मुकेश सिन्हा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, मनीष राय, पंकज मांझी, बुलो प्रसाद यादव, मुन्ना शाह, , रश्मि झा, नीरू शर्मा, पूनम देवी, नीतू चौधरी, रंजीत मांझ...