अररिया, मई 8 -- अररिया, वरीय संवाददाता । ऑपरेशन सिंदूर शहर में चारों तरफ भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय की गूंज सुनाई दी। बुधवार को बस स्टैंड रोड एसपी कोठी गेट के पास विहिप खुशी जाहिर की है। विहिप अध्यक्ष विजय कुमार देव ने कहा कि हिन्दुस्तान फौज ने आतंकी अड्डों को तबाह करके बताया दिया कि हमसे मत उलझना अन्यथा अंजाम इसी तरह का होगा। विहिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहा कि जिस प्रकार पहले उदाहरण दिया जाता था कि इजरायल और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ घर में घुसकर कार्यवाही करता था ठीक उसी प्रकार अब आतंकवाद पर कार्यवाही में उदाहरण भारत का होगा जो घर में धुसकर मारता है। सुनो जिहादी मुनीर यह बदला भारत है हर सिंदूर का बदला आतंकी खून से लिए हैं और आगे भी लेंगे। विभाग विशेष संपर्क प्रमुख शुभम चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना और भारतीय सरकार द्वारा जिस ...