रुडकी, जुलाई 31 -- नगर के द्वारिका ग्रीन स्थित विवेकानंद संस्कार इंटर कॉलेज में गुरुवार को भारत भारती संस्था की बैठक में सर्वसम्मति से पोस्टल विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिक्षक अरविंद भारद्वाज को भारत भारती की रुड़की शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में लॉर्ड कृष्णा स्कूल के निदेशक और शिक्षाविद डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने मुख्य वक्ता के रूप में संस्था का परिचय कराया और बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर भारत भारती सभा के क्षेत्रीय प्रभारी रोशन लाल अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष सतीश मुड़ेपी और डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत केवल एक भू-खंड नहीं, बल्कि एक जीता-जागता राष्ट्रपुरुष है, जो अपनी विविधताओं का सदा उत्सव मनाता है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भारत भारती की नगर कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें...