नई दिल्ली, जुलाई 26 -- भारत और ब्रिटेन के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट सेदरभंगा और मधुबनी के मखाना उत्पादकों व कारोबारियों को कई तरह के लाभ होंगे। इस खबर से यहां के मखाना कारोबारी खुश हैं। मखाना की प्रोसेसिंग और आयात-निर्यात के कारोबार से जुड़े दरभंगा शहर के युवा व्यवसायी भुवन सरावगी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) से आयात-निर्यात पर असर पड़ेगा। मखायो फूड्स के निदेशक भुवन सरावगी ने कहा कि पूर्व की संधि के तहत मखाना पर 12 प्रतिशत टैरिफ देय था, जो अब मात्र ढाई प्रतिशत हो गया है। टैरिफ कम होने से वहां के खरीदारों को सस्ती दर पर मखाना उपलब्ध होगा। इससे मखाने की मांग बढ़ेगी और निर्यात बढ़ने पर मिथिला क्षेत्र के उत्पादकों व कारोबारियों को लाभ होगा। भगवान दास मोहल्ला निवासी व मखाना की प्रोसेसिंग और आयात-निर्यात से ज...