भागलपुर, अक्टूबर 14 -- शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का आयोजन देशभर के चयनित विद्यालयों में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से एक साथ किया गया। यह देश का सबसे बड़ा स्कूल हैकाथॉन है, जिसका उद्देश्य विद्यालय स्तर पर नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में छात्रों को चार प्रमुख विषयों आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत पर अपने विचार या प्रोटोटाइप प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कन्या मध्य विद्यालय, श्रीरामपुर अकबरनगर में भी इस कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...