जमुई, मई 7 -- भारत-पाक युद्ध 1971.....कुछ संस्मरण: भारत-पाक युद्ध 1971.....कुछ संस्मरण: 1971 के समय जब पाकिस्तान के खिलाफ भारत से युद्ध चल रहा था उस समय का मुझे हल्का-हल्का याद है । मैं उसे समय स्कूल में पढ़ता था । स्कूल के द्वारा हमें झाझा रेलवे स्टेशन ले जाया जाता था । वहां पर ट्रेन से जो सैनिक बॉर्डर पर लड़ने के लिए जाते थे उनका हम लोग फूल माला पहनाकर स्वागत करते थे। लोग वहां जो स्टेशन पर जमा होते थे उनमें बहुत उत्साह रहता था । जय हिंद के नारे लगते थे ।वह समय बहुत रोमांचक हुआ करता था। देशभक्ति की भावना लोगों में कूट-कूट कर भरी रहती थी। क्या बड़े क्या बूढ़े क्या बच्चे सब में देश के प्रति दीवानगी दिखती थी। हालांकि उस समय स्टेशन काफी कम थे । लक्ष्मण झा, गिद्धौर 1971 के युद्ध के समय मैं भागलपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। देश भक्ति का माहौल ...