मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत-पाक मैच पर सट्टा लगाया और नुकसान होने पर माड़ीपुर रामराजी रोड के रंजन कुमार (25) ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में गमछे के फंदे से लटका मिला। दोपहर करीब बारह बजे मां नीलम देवी चौका-बर्तन कर लौटी तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। उसने फसुल से फंदा काटकर बेटे को नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। ममेरे भाई राकेश कुमार ने बताया कि रंजन दवा दुकान में सेल्समैन था। बीते छह माह से वह ऑनलाइन सट्टा खेलने लगा था। इसके लिए कई दोस्तों से कर्ज ले चुका था। घर से भी रुपये लेकर सट्टा में लगा देता था। रविवार की रात भारत-पाकिस्तान मैच में भी उसने सट्टा लगाया था। नुकसान होने पर आत्महत्या कर ल...