नई दिल्ली, फरवरी 24 -- उर्वशी रौतेला और ओरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को देखने दुबई इंटरनेशनल के स्टेडियम पहुंची हुई हैं। उनके साथ ओरी भी हैं। दोनों स्टेडियम में जीत का जश्न मना रहे होते हैं कि तभी ओरी एक्ट्रेस को गले लगाते हुए अचानक से किस कर देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ओरी के इस तरह से गले लगने और जबरदस्ती किए गए किस से खुश नहीं लग रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स ओरी के इस बर्ताव को उदित नारायण के विवादित वीडियो से जोड़ रहे हैं। उर्वशी रौतेला भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को देखने दुबई पहुंची थीं। उनके साथ ओरी भी थे। मैच जीतने के जश्न में ओरी डूब गए और एक्ट्रेस को किस कर बैठे जो सोशल मीडिया यूजर...